view all

छतों पर हरयाली फैलाएं, 10 फीसदी टैक्स बचाए

मेक्सिको सिटी की विधानसभा ने बनाया एक नया कानून.

FP Staff

मेक्सिको सिटी. मेक्सिको में स्थानीय सांसदों ने हरियाली बढ़ाने के लिए दिलचस्प नियम निकाला है.उन्होंने कहा है कि शहर में जो लोग अपनी छतों को हरा-भरा बनाएंगे उन्हें संपत्ति कर में 10 फीसदी छूट मिलेगी.

रोडियो फॉर्मूला की खबर के अनुसार, मेक्सिको सिटी की विधानसभा ने एक नया कानून बनाया है. इस कानून के मुताबिक, घर की छतों या दीवारों में घास व पौधे लगाने वाले लोगों को संपत्ति कर में 10 प्रतिशत छूट देने की अनुमति दी गई है. रेडियो स्टेशन ने बताया कि कर में छूट पाने के लिए मकान मालिकों को अपने घर के कुल क्षेत्र के एक तिहाई हिस्से को हरा-भरा करना होगा.


डब्ल्यूएचओ के आकंड़ों को हवाला

यह कानून पास कराते हुए सांसदों ने डब्ल्यूएचओ के आकंड़ों को हवाला दिया. इसके मुताबिक, एक शहर में प्रति व्यक्ति 9 वर्ग मीटर के हरेभरे क्षेत्रों की सिफारिश की गई है. और ये क्षेत्र करीब 15 मिनट की दूरी पर होने चाहिए.

मेक्सिको शहर और मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र 2 करोड़ लोगों का घर है और यहां प्रति निवासी केवल 2.3 मीटर का ही हरित क्षेत्र है. हरित क्षेत्र द्वारा वायु प्रदूषण और हवा में प्रदूषित कणों को दूर करने में मदद करते हैं.

अगर दिल्ली में भी ऐसा कोई नियम लागू हो जाए तो यहां प्रदूषण की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)