view all

आईएस को सीरिया के पलमायरा शहर से खदेड़ा गया

सीरिया के पलमायरा शहर में चली लड़ाई के बाद आईएस को शहर से खदेड़ दिया गया

Bhasha

सीरिया के पलमायरा शहर में रातभर चली लड़ाई के बाद इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों (आईएस ) को पलमायरा शहर से खदेड़ दिया गया है. बर्बाद हो चुके पलमायरा शहर में प्रवेश करने से पहले सरकारी सेना थोड़ी देर रुकीं. सैनिकों को वहां भूमिगत सुरंगें होने की आशंका थी.

सीरियाई सेना जिहादियों से संघर्ष के बाद बुधवार को इस शहर के पश्चिम इलाके में घुस गई.


मानवाधिकारों की निगरानी करने वाली संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने कहा कि आईएस आज शहर के पूर्वी रिहाइशी इलाके से पीछे हट गया है.

संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने एएफपी से कहा, ‘आईएस पलमायरा में बारूदी सुरंग बिछाने के बाद शहर के ज्यादातर हिस्सों से पीछे हट गया है. पूर्वी क्षेत्र में अब भी आत्मघाती हमलावर हैं. सरकारी सेना अब भी शहर में घुस नहीं पाई है.’

यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल पलमायरा के कई प्राचीन स्थलों को आतंकवादियों ने ध्वस्त कर दिया है.

आईएस ने मई 2015 में इस शहर पर कब्जा किया था और शहर के कई प्राचीन मंदिरों, खंडहरों और कब्रों को ध्वस्त कर दिया था. पिछले साल रूस के सहयोग से सीरियाई सेना ने शहर को फिर अपने कब्जे में ले लिया था.