view all

सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्चायोग को कैंसर पीड़ित पाक बच्ची का मेडिकल वीजा मंजूर करने कहा

विदेश मंत्री ने बताया कि दो अन्य पाकिस्तानी व्यक्तियों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मेडिकल वीजा दिया जा रहा है

Bhasha

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आंख के कैंसर से पीड़ित पांच वर्षीय एक पाकिस्तानी बच्ची के भारत में इलाज के लिए इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को तत्काल मेडिकल वीजा जारी करने का आदेश दिया है.

बच्ची के अभिभावकों ने सुषमा से मदद मांगी थी.


सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘आंख के कैंसर से पीड़ित अनामता फारुख (5) के भारत में इलाज के लिए चिकित्सा वीजा का आवेदन आया था. मैंने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से बच्ची के भारत में तत्काल इलाज के लिए उसे मेडिकल वीजा जारी करने को कहा है.’

इन पाक नागरिकों को भी मिलेगा मेडिकल वीजा

उन्होंने कहा कि एक अन्य पाकिस्तानी बच्चे को भी भारत में बोन मैरो ट्रांसप्लांट (अस्थि मज्जा प्रतिरोपण) के लिए वीजा दिया जा रहा है.

सुषमा ने बच्चे के पिता शहरयार से कहा, ‘हम आपके बच्चे के भारत में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए चिकित्सा वीजा दे रहे हैं. हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’

विदेश मंत्री ने बताया कि दो अन्य पाकिस्तानी व्यक्तियों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मेडिकल वीजा दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हमने आपके पिता सैयद बसीर इमाम जैदी के  लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मेडिकल वीजा मंजूर कर दिया है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’ जैदी के बेटे सैयद अदनान ने उनके पिता का वीजा आवेदन मंजूर करने की अपील की थी.