view all

सुषमा की दरियादिली: दो पाक नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी

बीमार दो पाकिस्तानियों को लिवर ट्रांसप्लांट और ओपन हार्ट सर्जरी के लिए मेडिकल वीजा पर भारत आने की अनुमति मिली है

Bhasha

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बीमार पाकिस्तानी नागरिक को लिवर प्रतिरोपण और तीन साल की एक पाकिस्तानी बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा देने की बात कही है.

लाहौर के उजैर हुमायूं के आग्रह पर सुषमा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी बेटी को मेडिकल वीजा दिया जाएगा, जिसकी ओपन हार्ट सर्जरी होनी है. सुषमा ने ट्विट कर कहा, ‘हम आपकी तीन वर्ष की बेटी की भारत में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा जारी कर रहे हैं. हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’


सुषमा ने नूरमा हबीब को भी भरोसा दिलाया कि उनके पिता को मेडिकल वीजा दिया जाएगा, जिनका लिवर प्रतिरोपण होना है.

उन्होंने लिखा, ‘हां, नूरमा हम आपके पिता के भारत में लिवर प्रतिरोपण के लिए वीजा दे रहे हैं. हम उनकी सफल सर्जरी और लंबे जीवन की कामना करते हैं.’

यह पहला मामला नहीं है जब सुषमा स्वराज पाकिस्तानी नागरिकों को मदद के लिए आगे आई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर मौजूद तनाव के बावजूद भी सुषमा पड़ोसी देश के नागरिकों के मेडिकल वीजा आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करती रही हैं.

इससे पहले उन्होंने कराची की सात साल की बच्ची को ओपेन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा देने की अनुमति दी थी. तब बच्ची की मां निदा शोएब ने सुषमा को ट्वीट कर अपनी बेटी के इलाज के लिए इजाजत मांगी थी. जून महीने में भी सुषमा ने चार महीने के एक पाकिस्तानी बच्चे रोहान के लिए दिल खोल दिया था. रोहान की भी हार्ट सर्जरी होनी थी.