view all

अफगानिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला, 32 की मौत

इस कंपाउंड में ही पुलिस मुख्यालय, सीमा पुलिस और अफ़ग़ान नेशनल आर्मी का भी मुख्यालय है

FP Staff

अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा घायल हो गए हैं. यह हमला पक्तिया प्रांत की राजधानी गरदेज़ में हुआ.

महिलाएं और बच्चे भी आए चपेट में

एएफपी के मुताबिक सबसे पहले एक आत्मघाती हमलावर ने ट्रेनिंग सेंटर के पास एक कार को उड़ा दिया और इसके बाद अन्य कई हमलावरों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. गृह मंत्रालय के मुताबिक हमले के पीड़ितों में महिलाएं बच्चे और छात्र भी शामिल हैं. इस वक्त इलाके को सील कर आतंकियों से भिड़ंत जारी है.

इस कंपाउंड में ही पुलिस मुख्यालय, सीमा पुलिस और अफ़ग़ान नेशनल आर्मी का भी मुख्यालय है. इससे पहले जून में भी गरदेज़ पुलिस मुख्यालय पर तालिबानी लड़ाकों ने हमला कर दिया था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी.