view all

अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, कम से कम तीन लोग मारे गए

9 सितंबर 2001 को अफगानिस्तान के राष्ट्रीय हीरो अहमद शाह मसूद की पुण्यतिथी होती है

FP Staff

रविवार दोपहर काबुल में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. हमलावर का निशाना अहमद शाह मसूद के समर्थक थे. काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आया और उसने मसूद शाह के समर्थकों के पास आकर विस्फोट कर लिया.

तोलो न्यूज की खबर के मुताबिक हमला काबुल के तैमानी इलाके में हुआ जब मसूद के समर्थक कारों और गाड़ियों पर सवार हो कर उस इलाके से गुजर रहे थे. इस हमले से ठीक पहले अफगान सैनिकों ने अमेरिका के दूतावास के नजदीक एक आत्मघाती हमलावर को विस्फोट करने के पहले ही मार गिराया था. अधिकारियों का कहना है कि उसका निशाना भी मसूद समर्थक थे.


मालूम हो कि 9 सितंबर को अफगानिस्तान के राष्ट्रीय हीरो अहमद शाह मसूद की पुण्यतिथी होती है. साल 2001 में अफगानिस्तान के टक्कर प्रांत में दो  विद्रोहियों नें मसूद की हत्या कर दी थी. तब से इस दिन पर उनके समर्थक भारी मात्रा में सड़कों पर उतरते हैं. मसूद के कई समर्थक कारों और गाड़ियों में सवार होकर  हवा में फायरिंग करते हुए काफिले निकालते हैं.