view all

अफगानिस्तान: शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमले में 43 की मौत

यह हमला इमाम जमान मस्जिद में हुआ, यह मस्जिद काबुल के पश्चिमी दश्त-ए-बारची में है,

FP Staff

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया मस्जिद के भीतर हुए आत्मघाती बम हमले में 43 लोगों की मौत हो गई है. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह हमला देश के भीतर अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों पर हो रहे हमलों की एक कड़ी है.

यह हमला इमाम जमान मस्जिद में हुआ. यह मस्जिद काबुल के पश्चिमी दश्त-ए-बारची में है, जहां शिया मुस्लिम जुमे की नमाज अता करने के लिए इकट्ठा हुए थे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक हताहतों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है लेकिन सुरक्षा बलों ने अब तक 30 शवों को निकाला है. वहीं अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

इस घटना में दो आत्मघाती कार बम विस्फोट हुए जिसके बाद घंटों मुठभेड़ चली. उन्होंने बताया कि नौ अन्य सैनिक घायल हो गए तथा छह लापता हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना में 10 हमलावर मारे गए हैं.