view all

Starbucks मांग रहा है सबसे माफी, जानिए क्यों

starbucks दुनिया भर में प्रसिद्ध कॉफी चेन है जिसके मुरीद भारत में भी कई लोग हैं

FP Staff

कॉफी चेन starbucks के सीईओ ने शनिवार को माफी मांगी है. फिलेडेल्फिया के स्टारबक्स कैफे में दो अश्वेत लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी सिलसिले में स्टारबक्स ने अपनी वेबसाइट पर माफी मांगी है. दोनों पिड़ितों का कहना है कि उन्हें स्टोर के एम्प्लॉई और पुलिस दोनों के नस्लीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा.

कंपनी के मुताबिक starbucks के फिलेडेल्फिया स्टोर पर मैनेजर ने गलती की. इसके चलते दो अश्वेत लोगों को गिरफ्तार होना पड़ा. इस घटना का आधार गलत था. खबरों के मुताबिक ये दोनों लोग स्टारबक्स में बैठकर किसी तीसरे का इंतज़ार कर रहे थे. मैनेजर ने इन्हें हटाने के लिए पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर 9 घंटे पूछताछ की. इसके बाद बिना कोई मामला दर्ज किए उन्हें छोड़ दिया. साफ हो गया है कि दोनों व्यक्ति किसी से मीटिंग के लिए ही वहां बैठे थे.