view all

दक्षिण कोरिया ने दागी 800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल

साउथ कोरिया ने दावा किया है कि उसकी मिसाइल उत्तर कोरिया के किसी भी हिस्से को अपना निशाना बना सकती है

FP Staff

प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद लगातार मिसाइल परिक्षण करने वाले नॉर्थ कोरिया को दक्षिण कोरिया ने जवाब दिया है.

बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण 


उसी की भाषा में जवाब देते हुए दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को देश में विकसित 800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.

साउथ कोरिया ने दावा किया है कि उसकी मिसाइल उत्तर कोरिया के किसी भी हिस्से को अपना निशाना बना सकती है.

दक्षिण कोरिया के इस परीक्षण से एक दिन पहले, बुधवार को उत्तर कोरिया ने जापान सागर में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. उत्तर कोरिया ने ये मिसाइल चीन-अमेरिका शिखर सम्मेलन से पहले दागी थी.

इस शिखर सम्मेलन में प्योंगयांग का बढ़ता परमाणु हथियार कार्यक्रम, एजेंडे में शीर्ष पर रहने की संभावना है.

2012 में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच क्या हुआ था समझौता ?

दक्षिण कोरिया ने साल 2012 में उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों से खुद की रक्षा के लिए अपनी बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता तीन गुणा अधिक करने के लिए अमेरिका के साथ एक समझौता किया था.

उस समय से ही साउथ कोरिया वो अधिक दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइलों को विकसित कर रहा है.

एक सरकारी अधिकारी का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी 'योनहाप' ने बताया कि 800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली दक्षिण कोरिया की मिसाइल प्योंगयांग को रोकने में अहम हो सकती है.

मिसाइल को इसी साल तैनात करने की योजना

अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस मिसाइल का परीक्षण सफल रहा. हालांकि देश के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

 योनहाप ने बताया कि दक्षिण कोरिया नई मिसाइल की विश्वसनीयता की परख के लिए और अधिक परीक्षण करने के बाद इसे इसी साल तैनात करने की योजना बना रहा है. एजेंसी ने बताया कि अगर ये मिसाइल देश के दक्षिणी क्षेत्र से भी दागी जाती है तो भी ये पूरे उत्तर कोरिया को अपने घेरे में ले सकती है.

(साभार न्यूज 18)