view all

पीरियड्स के दर्द को कम करेगा स्मार्टफोन का ऐप

करीब 50 से 90 फीसदी युवा महिलाओं को माहवारी के दौरान दर्द का अनुभव होता है

FP Staff

माहवारी के दौरान पेट में दर्द और मरोड़ की तकलीफ से गुजरने वाली महिलाएं खुद पर एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल करके इससे निजात पा सकती हैं. एक शोध में यह पता चला है.

करीब 50 से 90 फीसदी युवा महिलाओं को माहवारी के दौरान दर्द का अनुभव होता है. पेट के निचले हिस्से में दर्द, सिरदर्द, पीठ दर्द, जी मिचलाना और दस्त जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.


जर्मनी के विश्वविद्यालय चेरिटे यूनिवर्सिटी मेडिसिन बर्लिन के शोधकर्ताओं ने 18 से 34 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं के समूहों पर शोध किया है. उन्होंने यह पता लगाने का प्रयास किया कि माहवारी संबंधी दर्द में खुद पर एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल करने से उन्हें ज्यादा फायदा पहुंचता है कि नहीं? या केवल आमतौर पर की जाने वाली देखभाल (दर्द की दवाईयों का सेवन आदि) से.

एक्यूप्रेशर के इस्तेमाल के लिए चिह्नित की गई महिलाओं को एक ऐप उपलब्ध कराया गया और इसके इस्तेमाल की जानकारी दी गई. तीन महीने बाद एक्यूप्रेशर समूह की 37 प्रतिशत महिलाओं में दर्द में 50 फीसदी की कमी देखी गई.

इस ऐप की एक खासियत यह भी है कि यह उपभोक्ताओं को दबाव बिंदुओं का दृश्यात्मक विवरण उपलब्ध कराता है जिससे की वांछित लाभ मिल सके. साथ ही यह नियमित अंतराल पर रिमाइंडर भी भेजता है. यह शोध अमेरिका के जर्नल ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स ऐंड गायनेकोलॉजी में प्रकाशित हुआ.