view all

यूएई में तम्बाकू और कोल्ड ड्रिंक्स पर लगेगा 'पाप टैक्स'

गल्फ देश अभी तक दुनिया में टैक्स फ्री देशों के तौर पर जाने जाते हैं

FP Staff

भारत में जीएसटी लागू होने के बाद से टैक्स को लेकर तमाम खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग तमाम चुटकुले और दूसरी चीजें शेयर कर रहे हैं. इसी बीच यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात से एक टैक्स से जुड़ी नई खबर आ रही है.

यूनाइटेड अरब अमीरात में तम्बाकू, एनर्जी ड्रिंक और कोल्ड ड्रिंक पर सिन टैक्स यानी पाप टैक्स देना पड़ेगा. तम्बाकू के उत्पादों पर ये 100 फीसदी और ड्रिंक्स पर 50 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा. इस खबर के बाद दुकानदार टैक्स लागू होने से पहले इन उत्पादों को जमा करने में लगे हैं.


ये फैसला यूएई और दूसरे गल्फ देशों ने दुनिया में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद लगाया है. इससे पहले इन देशों को टैक्स फ्री देश माना जाता था.

यूएई का कहना है कि वो जनवरी 2018 से वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वैट भी लगाएगा. गौरतलब है कि कच्चे तेल की लगातार गिरती हुई कीमत से इन देशों की अर्थव्यवस्था पर झटका लगा है. इन देशों की सरकारें इस घाटे से उबरने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं.

इस कवायद के बाद महंगाई बढ़ने से जहां लोग नाखुश होंगे वहीं इन देशों में मजदूरी कर रहे विदेशियों की बचत पर भी असर पड़ेगा.