view all

पगड़ी के कारण सिख छात्र को लंदन में बार से बाहर निकाला

मैनेजमेंट ने मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनके यहां ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है

FP Staff

ब्रिटेन के एक सिख छात्र के मुताबिक पगड़ी पहनने की वजह से उसे एक बार से बाहर निकाला गया जिसकी वजह से वह पीड़ित महसूस कर रहा है.

बीबीसी की खबर के अनुसार लंदन में रहने वाले 22 साल के अमरीक सिंह ने दावा किया कि उसे पगड़ी पहनने की वजह से कल नाटिंघमशायर के मैन्सफील्ड में ‘रश-लेट बार’ से बाहर जाने को कह दिया गया. सिंह को बताया गया कि बार में‘ सिर पर कुछ नहीं पहनने की’ नीति लागू है.


सिंह के अनुसार उसने बाउंसर को बताया कि पगड़ी से उसके केशों की रक्षा होती है और यह उसके धर्म का हिस्सा है. लेकिन उसकी यह बात नहीं सुनी गई और पहले उसके दोस्तों के पास से खींचकर अलग किया गया और बाद में बार से बाहर निकाल दिया गया.

सिंह से कथित तौर पर यह भी कहा गया, ‘मुझे नहीं लगता कि तुम्हें पब में आने और ड्रिकं करने की इजाजत भी है.’ उसने फेसबुक पर लिखा, ‘मेरा दिल टूट गया. मुझे इसलिए निकाला गया क्योंकि मैंने पगड़ी उतारने से मना कर दिया था.’

सिंह लंदन में नॉटिंघम से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. उनके माता-पिता दोनों ही ब्रिटेन में पैदा हुए हैं. हालांकि इसके बाद बार मैनेजमेंट ने सिंह से माफी मांगी है. साथ ही कहा है कि कि दोषी स्टाफ को सस्पेंड किया जाएगा. बार ने ये भी कहा कि उनके यहां ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है कि कोई सर पर कुछ नहीं पहन सकता. लंदन में सिखों को मुस्लिम मानकर अक्सर नस्लीय हमले होते रहते हैं.

(न्यूज़ एजेंसी भाषा से इनपुट के साथा)