view all

टेक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस विभाग में फायरिंग, एक की मौत

अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस विभाग में फायरिंग हुई. इस वारदात में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई

FP Staff

अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस विभाग में फायरिंग हुई. इस वारदात में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. हमले के बाद टेक्सास यूनिवर्सिटी कैंपस को बंद कर दिया गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

कैंपस में मौजूद छात्रों को सुरक्षित रहने की हिदायत दी गई है. सोशल मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ये कोई आतंकी हमला नहीं है. सूत्रों के मुताबिक फायरिंग करने वाला एक ड्रग्स बेचने वाले संदिग्ध को यूनिवर्सिटी कैंपस के हिरासत में लिया था जिसे पुलिस स्टेशन लाया गया था.

ड्रग्स बेचने वाले संदिग्ध को पुलिस स्टेशन में लाकर उससे पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान उसने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिका के लास वेगास में एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे.