view all

उत्तर कोरिया-जापान सम्मेलन में शिंजो आबे ने अपहरण मुद्दे पर जताई चिंता

उत्तर कोरिया और जापान के बीच दशकों से तनाव की मुख्य वजह जापानी नागरिकों का अपहरण भी है

Bhasha

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि यदि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उनके साथ कोई बातचीत करते हैं तो उसमें जापानी नागरिकों के अपहरण के मुद्दे पर चर्चा जरूर होगी.

उत्तर कोरिया और जापान के बीच दशकों से तनाव की मुख्य वजहों में से एक वजह जापानी नागरिकों का अपहरण भी है. उत्तर कोरिया ने अपने जासूसों के प्रशिक्षण में मदद के लिए 1970-80 के दशक में जापान के कई नागरिकों का अपहरण किया था. तोक्यो का कहना है कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका निपटारा अभी तक सही तरीके से नहीं हुआ है.


रविवार को प्रकाशित शांकेयी शिम्बुन समाचार पत्र में आबे ने कहा, ' दोनों देशों के बीच अविश्वास को खत्म करने के लिए मुझे उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग से मिलना है. अगर हम बैठक करते हैं तो उस बैठक में अपहरण मुद्दे का हल जरूर होना चाहिए.'