view all

जापान चुनाव में शिंजो आबे को मिल सकता है दो-तिहाई बहुमत

एलडीपी बिना किसी गठबंधन सहयोगी के अकेले ही सुरक्षित जनमत हासिल कर सकती है

Bhasha

जापान में होने वाले चुनाव से पहले यहां हुए चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक प्रधानमंत्री शिंजो आबे का सत्तारूढ़ गठबंधन चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है.

रायशुमारी के अनुसार, टोक्यो की लोकप्रिय गवर्नर यूरिको कोईके द्वारा स्थापित की गई नई पार्टी का चुनाव में कोई ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है.


कियोदो न्यूज और कारोबारी दैनिक निक्केई द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक, आबे की रूढ़िवादी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) और इसके गठबंधन सहयोगी कोमिटो के 465 सीटों में से 300 सीट जीतने की उम्मीद है. चुनाव 22 अक्टूबर को होंगे.

पाठकों के पसंदीदा अखबार योमियूरी शिम्बुन ने कहा है कि एलडीपी बिना किसी गठबंधन सहयोगी के अकेले ही सुरक्षित जनमत हासिल कर लेगी.

दो-तिहाई बहुमत बहुमत हासिल करने से आबे को संसद में जापान के संविधान में संशोधन करने की क्षमता हासिल हो जाएगी. वहीं, यूरिको कोईके द्वारा स्थापित पार्टी ऑफ होप को महज 60 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.