view all

जापानी पीएम शिंजो आबे ने देश में जल्द चुनाव का किया ऐलान

आबे के इस फैसले को हाल ही में बढ़ी उनकी लोकप्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है

FP Staff

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को जापान में जल्द चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है.

पीएम आबे ने जापानी संसद (नेशनल डाएट) के निचले सदन (हाउस ऑफ रीप्रेजेंटेटिव्स) को भंग करने की घोषणा की है.


इसका मतलब यह है जापान में नई सरकार के लिए अगले महीने अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं. सदन के भंग होते ही जापान में समय से पहले चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा. आगामी 28 सितंबर को प्रतिनिधि सभा भंग कर दी जाएगी.

शिंजो आबे के गठबंधन सहयोगी और कोमिटो पार्टी के मुखिया नातुआ यामागुची ने कहा है कि चुनाव 22 अक्टूबर को हो सकते हैं. आबे के इस फैसले को जनता के बीच हाल ही में बढ़ी उनकी लोकप्रियता से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बता दें कि जुलाई के मुकाबले हाल के दिनों में शिंजो आबे की लोकप्रियता 30 से बढ़कर 50 फीसदी हो गई है.

हाल में बढ़ी लोकप्रियता

इससे पहले आबे की लोकप्रियता लगातार घटती जा रही थी. इसके अलावा उत्तर कोरिया से जापान के बढ़ते तनावों के बीच शिंजो आबे का यह फैसला अहम माना जा रहा है.

जुलाई के मुकाबले हाल के दिनों में शिंजो आबे की लोकप्रियता 30 से बढ़कर 50 फीसदी हो गई हैको फिर से वोट देने का फैसला किया है. 8 फीसदी लोग मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट देना चाहते हैं. 8 फीसदी लोग टोक्यो के लोकप्रिय गवर्नर यूरिको कोईके को वोट देना चाहते हैं.