view all

शाहरुख खान की चचेरी बहन पाकिस्तान के पेशावर से लड़ सकती हैं चुनाव

नूरजहां, शाहरुख खान की चचेरी बहन हैं. उन्होंने पाकिस्तान के अखबार से कहा 'मैं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहता हूं. मैं अपने चुनाव क्षेत्र की समस्या पर पूरा फोकस करूंगा.'

FP Staff

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कजिन पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में पेशावर से चुनाव लड़ सकती हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, नूरजहां ने चुनाव आयोग से नामांकन पत्र भी प्राप्त कर लिया है और वह PK-77 सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ सकती हैं.

नूरजहां, शाहरुख खान की चचेरी बहन हैं. उन्होंने पाकिस्तान के अखबार से कहा 'मैं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहता हूं. मैं अपने चुनाव क्षेत्र की समस्या पर पूरा फोकस करूंगा.'


नूरजहां बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के यहां दो बार आ चुकी हैं और उनका परिवार सीमाओं के बावजूद एक दूसरे के टच में रहता है.

नूरजहां का भाई मंसूर उनका सारा प्रचार अभियान देख रहा है. मंसूर ने कहा कि हमारे पास परिवार से जुड़ी एक राजनीतिक विरासत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरी बहन पार्षद भी रह चुकी हैं.

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया कि नूरजहां को आवामी नेशनल पार्टी भी टिकट देने पर चर्चा कर रहा था. हालांकि वह ऐसा करने में विफल रहा. इसके बाद मंसून ने जहां को बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला किया.