view all

यमन: अमेरिकी ड्रोन हमले में अल कायदा के 7 आतंकवादी ढेर

अमेरिका द्वारा संचालित ड्रोन हमले में सातों संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं. यह लोग दक्षिणी शाबवा प्रांत से तीन मोटरसाइकिलों पर बैठ कर बादया प्रांत जा रहे थे

Bhasha

दक्षिणी यमन में एक ड्रोन हमले में अल कायदा के सात आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.

एक सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘एक ड्रोन हमले में सातों संदिग्ध मारे गए हैं. यह लोग दक्षिणी शाबवा प्रांत से तीन मोटरसाइकिलों पर बैठ कर बादया प्रांत जा रहे थे’. अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि यह ड्रोन हमला अमेरिका ने किया था.


अमेरिका एकमात्र देश है जिसे यमन के हवाई क्षेत्र में ड्रोन के संचालन की जानकारी है.

वाशिंगटन का मानना है कि अरब प्रायद्वीप में यमन स्थित अल कायदा इस आतंकवादी संगठन का सबसे अधिक खतरनाक शाखा है.