view all

सीरियल ब्लास्ट से दहला काबुल, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. फिलहाल पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है

FP Staff

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज यानी बुधवार को एक के बाद एक कई बम धमाके हुए हैं. स्थानीय 'टोलो न्यूज़' के अनुसार कई बड़े धमाकों और उसके बाद हुई गोलीबारी ने काबुल को दहला दिया है.

'टोलो न्यूज' के मुताबिक काबुल के पीडी-13 और पीडी-10 इलाके में बम धमाके हुए हैं. सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर रखा है. पहला धमाका काबुल के पीडी13 स्थित दश्त-ए-बारची में हुआ. इसके बाद यहां फायरिंग भी हुई. पीडी13 पुलिस हेडक्वार्टर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है.


इसके आधे घंटे बाद ही दूसरा धमाका पीडी-10 में हुआ. अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक शहर में मौजूद उसके पत्रकारों ने कई धमाकों की आवाज सुनी. पुलिस के प्रवक्ता हश्मतुल्ला एस्तानाकजई ने इसकी पुष्टि की.

अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पिछले कुछ दिनों में काबुल में एक के बाद एक कई बड़े आतंकी हमले हुए हैं. इन बम धमाकों में सैकड़ों लोगों की जान गई है.