view all

UBER की ड्राइवरलेस कार से हुआ पहला बड़ा हादसा, महिला की मौत

बिना ड्राइवर के चलने वाली पूरी तरह से ऑटोमैटिक गाड़ी की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है

FP Staff

बिना ड्राइवर के चलने वाली पूरी तरह से ऑटोमैटिक गाड़ी की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है. ये घटना एरिजोना की है और ऐसा पहली बार सामने आया है जब बिना ड्राइवर के चलने वाली गाड़ी ने किसी शख्स की जान ली हो.

पुलिस के मुताबिक, रविवार को एक सेल्फ ड्राइविंग उबर एसयूवी गाड़ी ने सड़क किनारे चल रही एक महिला को टक्कर मारी, जिस कारण उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि जिस समय ये घटना हुई उस वक्त ड्राइवर ड्राइविंग सीट पर मौजूद था. लेकिन टक्कर के वक्त गाड़ी ऑटोमैटिक मोड में थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


आपको बता दें कि उबर एरिजोना, पिट्सबर्ग, टोरंटो व अन्य बड़े शहरों में अपनी ऑटोमैटिक गाड़ियों के टेस्ट कंडक्ट करा रही है. हालांकि अब उबर का कहना है कि उसने अमेरिका और कनाडा में गाड़ियों की टेस्टिंग करनी बंद कर दी है. इस घटना को लेकर उबर ने अपने बयान में कहा है कि वो स्थानीय अधिकारियों का पूरी तरह से सहयोग कर रही है. पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी दिल से सहानुभूति है.