view all

प्रिंस सलमान बोले- मैंने नहीं किया लेबनान के पीएम का अपहरण

अपहरण करने की बात पर सलमान ने जोर से ठहाका लगाया और हरीरी से हाथ मिलाया

FP Staff

लेबनान के पीएम साद हरीरी को हिरासत में लेने के आरोपों का सऊदी के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने मजाक उड़ाया है. सलमान ने बुधवार को कहा कि साद का अपहरण नहीं किया गया, वे दो दिनों के दौरे पर सऊदी आए हैं.

सलमान ने यह बात रियाद में आयोजित फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में कही. उन्होंने यह भी कहा कि वह आशा करते हैं कि इस तरह की अफवाहों का असर उनके दौरे पर नहीं पड़ेगा.


अपहरण करने की बात पर सलमान ने जोर से ठहाका लगाया और हरीरी से हाथ मिलाया. हरीरी भी स्टेज पर ही बैठे थे. इस दौरान सलमान ने कहा कि देखो मेरे बगल में कौन बैठा है..यह देखकर सामने बैठी जनता भी हंसने लगी. बता दें कि सऊदी, हरीरी को प्रमुख सहयोगी मानता है.

लेबनान में नौ साल बाद चुनाव हुए थे जिसके बाद मई में हरीरी को वहां का पीएम चुना गया था. यह हरीरी का तीसरा कार्यकाल है.