view all

सऊदी अरब में बदलाव की बयार, 2018 से खुलेंगे सिनेमा हॉल

इसके अलावा सऊदी ने 2030 तक 300 सिनेमा हॉल खोलने का विचार है

FP Staff

सऊदी अरब ने सोमवार को कहा कि वहां लोगों के लिए सिनेमा हॉल खोले जाएंगे. यह कदम अगले साल मार्च तक उठाया जाएगा.

35 साल बाद मार्च में यह पहल मौका होगा जब सऊदी अरब में यह कदम उठाया जाएगा. गौरतलब है कि 1980 के दशक में इस्लामी कट्टरपंथियों के दबाव में पूरे देश में सिनेमा बैन कर दिया गया था. देश ने इस्लाम का ज्यादा कड़ा रूप अपनाया और कई तरह के मनोरंजन और महिला-पुरुष के घुलने मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया.


शहजादे सलमान ला रहे हैं बदलाव

बीते कुछ समय से देश में 32 वर्षीय शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में कई उदारवादी कदम उठाए जा रहे हैं. इसमें महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति देना, उन्हें खेल के मैदानों में प्रवेश आदि शामिल हैं. दरअसल सऊदी अरब टेक की कीमतों में गिरावट से प्रभावित है और अन्य तरीकों से आय हासिल करना चाहता है.

इसके अलावा सऊदी ने 2030 तक 300 सिनेमा हॉल खोलने का विचार है. इससे उन्हें 24 बिलियन डॉलर की आय होगी.