view all

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या एक घृणित अपराध: सऊदी प्रिंस

सऊदी प्रिंस ने कहा कि वॉशिंगटन पोस्ट के कॉलमनिस्ट की हत्या के कारण किंगडम और तुर्की के बीच मतभेद नहीं होंगे

FP Staff

बुधवार को सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या एक घृणित अपराध है. सलमान रियाद में एक समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. हालांकि इस समिट में सब वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार खशोगी की मौत पर उनकी राय जानने के इंतजार में थे.

सऊदी प्रिंस ने खशोगी की हत्या पर समिट में कहा, 'जमाल खशोगी की हत्या एक घृणित अपराध है जिसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है.' सऊदी प्रिंस ने कहा कि वॉशिंगटन पोस्ट के कॉलमनिस्ट की हत्या के कारण किंगडम और तुर्की के बीच मतभेद नहीं होंगे. दरअसल तुर्की के अधिकारी इसमें लगातार सऊदी की साजिश बता रहे हैं.


गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के बाद हो रहे इस कार्यक्रम में सभी की नजर सऊदी प्रिंस पर थी. दरअसल तुर्की अधिकारियों का कहना है कि सऊदी अरब के पंद्रह सदस्यीय एक दल ने पत्रकार की इंस्ताबुल स्थित सऊदी दूतावास में हत्या कर दी थी.