view all

यूक्रेन में 16 से 60 साल की उम्र वाले रूसी पुरूषों का प्रवेश सीमित

'मानवीय आधारों' को छोड़कर रूसी पुरूषों का प्रवेश सीमित रहेगा. यूक्रेन ने रूस की सीमा, काला सागर और अजोव सागर से लगे 10 क्षेत्रों में 30 दिन के लिए मार्शल लॉ लगाया हुआ है

Bhasha

यूरोपिय देश और कभी यूएसएसआर का हिस्सा रहे यूक्रेन ने 16 से 60 साल तक की आयु वाले रूसी पुरूषों के देश में प्रवेश को सीमित कर दिया है. देश की सीमा सुरक्षा सेवा के प्रमुख ने यह जानकारी दी है. यूक्रेन ने यह कदम गत सप्ताह मास्को द्वारा उसके तीन जहाजों को जब्त करने के बाद उठाया है.

जहाज जब्त किए जाने के बाद कीव ने सीमांत क्षेत्रों में मार्शल लॉ लागू कर दिया था.


सीमा सेवा प्रमुख पेट्रो त्श्यकल ने राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के साथ बैठक के बाद कहा, ‘आज से, विदेशियों के प्रवेश को सीमित किया गया है. इसका पहला उदाहरण रूसी परिसंघ के 16 से 60 तक की आयु वाले पुरूष नागरिक हैं.’

पोरोशेंको ने कहा कि 'मानवीय आधारों' को छोड़कर रूसी पुरूषों का प्रवेश सीमित रहेगा.

यूक्रेन ने बुधवार को रूस की सीमा, काला सागर और अजोव सागर से लगे 10 क्षेत्रों में 30 दिन के लिए मार्शल लॉ लगाया हुआ है.

रूस ने यूक्रेन के जहाजों पर कब्जा करके उसके 24 नाविकों को बंधक बना लिया था. इस घटना से नाराज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के साथ अपनी पहले से तय बैठक को रद्द कर दिया था.