view all

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हमारे हस्तेक्षप के कोई प्रमाण नहीं: रूसी विदेश मंत्री

लावरोव ने कहा कि अमेरिका और रूस के संबंधों को खराब करने के लिए बराक ओबामा प्रशासन ने गढ़े थे

Bhasha

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मॉस्को की कोई भूमिका नहीं थी. अमेरिकी अधिकारी ऐसा कोई भी साक्ष्य पेश नहीं कर सके हैं जिससे यह साबित होता हो.

लावरोव ने कहा कि अमेरिका और रूस के संबंधों को खराब करने के लिए ये आरोप पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन ने गढ़े थे.


उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कल संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने अमेरिका और रूस संबंधों में यह टाइम बम लगा दिया है. मुझे नोबेल पुरस्कार विजेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी.’

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से वे साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा था जो साबित करते थे कि रूस ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान को गुपचुप तरीके से समर्थन दिया था.

लावरोव ने कहा कि टिलरसन ने अपने जवाब में कहा था कि वे साक्ष्य गोपनीय जांच का हिस्सा हैं.

उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस के संबंध बहुत मजबूत हैं. वैश्विक मुद्दों पर दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए. यह संभव नहीं है कि नॉर्थ कोरिया कुछ भी करे और रूस उसे चुपचाप बैठकर देखता रहे.