view all

रूस में ट्रेन-बस की टक्कर में 19 की मौत

यह दुर्घटना रूस की राजधानी मास्को से करीब 110 किमी दूर पूर्व में स्थित व्लादिमीर शहर के नजदीक हुई

Bhasha

पूर्वी मॉस्को में एक सवारी बस के एक ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. यह बस खराब होने के कारण रेलवे क्रासिंग के बीच में खड़ी थी.

क्षेत्रीय अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार की रात यह दुर्घटना रूस की राजधानी मास्को से करीब 110 किमी दूर पूर्व में स्थित व्लादिमीर शहर के नजदीक हुई.


क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख अलेक्जेंडर किर्यखिन ने समाचार एजेंसी तास को बताया, ‘हालिया सूचना के मुताबिक इस दुर्घटना में 19 लोग मारे गए हैं.’ रूसी जांच समिति ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के आंकड़ों की पुष्टि की है और कहा है कि उसने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बस में सवार थे उज्बेकिस्तान के 55 नागरिक 

प्रांत के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह ट्रेन सेंट पीटर्सबर्ग के पश्चिमी शहर से पूर्वी मास्को के निजनी-नोवोग्राद जा रही थी और शुक्रवार की सुबह करीब 3:29 बजे एक बस उसकी चपेट में आ गई. उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी लोग बस में सवार थे.

मंत्रालय ने रेलवे ट्रैक के पास बस के मलबे की तस्वीरें जारी की है और कहा है कि ‘ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.’ पड़ोसी देश कजाखस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बस के दोनों चालक में से एक चालक कजाख नागरिक था. दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है.

मंत्रालय ने समाचार एजेंसी इंटरफेक्स को यह भी बताया कि बस में उज्बेकिस्तान के 55 नागरिक सवार थे.

रूस में अक्सर ऐसी बस दुर्घटनाएं होती हैं. इससे पहले अगस्त में निर्माण श्रमिकों को ले जाने वाली एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर काला सागर में गिर गई थी, जिसमें 17 लोग मारे गए थे.