view all

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर साइन करेंगे इंडिया-रूस

मॉस्को लंबी दूरी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली S-400 मिसाइलों की बिक्री के लिए कई महीने से भारत से बातचीत कर रहा है

Bhasha

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की मौजूदगी में भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति के लिए इस सप्ताह पांच अरब डॉलर के सौदे पर साइन किए जाएंगे. पुतिन की भारत यात्रा से पहले उनके एक सहयोगी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुतिन के शीर्ष विदेश नीति सलाहकार युरी उशाकोव ने बताया, ‘राष्ट्रपति चार अक्टूबर को भारत के लिए रवाना हो रहे हैं.’उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा की मुख्य विशेषता S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति के लिए समझौते पर दस्तखत करना होगा. यह डील पांच अरब डॉलर से ज्यादा की होगी.’


मॉस्को लंबी दूरी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली S-400 मिसाइलों की बिक्री के लिए कई महीने से भारत से बातचीत कर रहा है.