view all

‘रूस और जापान के बीच शांति संधि की उम्मीद कम’

लावरोव ने जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया.

IANS

रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने कहा कि रूस और जापान के बीच शांति समझौते पर तत्काल प्रगति की उम्मीद नहीं है.

लावरोव ने जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया. किशिदा 15 दिसंबर को होने वाले पुतिन के जापान दौरे की तैयारी के सिलसिले में यहां हैं.


लावरोव ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा,’हमने शांति संधि के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. इस पर हमारे रुख को एक साथ लाना आसान नहीं है, क्योंकि अपने मतभेदों को मिटाने में हमें अब भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.’

समाधान में रूस की रुचि

उन्होंने हालांकि इस पर लगातार काम करने का वादा करते हुए कहा कि रूस की इस मुद्दे के समाधान में रुचि है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस साल मई में रूस का दौरा किया था और सितंबर में व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक फोरम में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी.

रूस और जापान के बीच प्रशांत महासागर में चार छोटे द्वीपों पर जारी क्षेत्रीय तनाव की वजह से द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद शांति समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए जा सके.

रूस ने इन द्वीपों पर संप्रभुता का दावा किया है, जो आर्थिक एवं सैन्य महत्व की दृष्टि से बेहद खास हैं.