view all

एक्सॉन के सीईओ को विदेश मंत्री बना सकते हैं ट्रंप

विदेशी मंत्री के तौर पर अपना नाम आने से खुद टिलरसन भी हैरान

IANS

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विदेश मंत्री पद के लिए एक्सॉन मोबिल के सीईओ रेक्स टिलरसन को चुन सकते हैं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि ट्रंप अगले हफ्ते इसका ऐलान कर सकते हैं. लिहाजा अभी कुछ भी आखिरी फैसला नहीं माना जा सकता है.


64 साल के टिलरसन टेक्सास की तेल कंपनी एक्सॉन में 2006 से सीईओ के पद पर हैं. विदेश मंत्री पद के लिए ट्रंप के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार न्यूयॉर्क के मेयर रूडी ग्यूलियानी थे. लेकिन ट्रंप प्रशासन से खुद को अलग करने के बाद नए उम्मीदवारों की तलाश शुरू हो गई है.

सूत्रों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजदूत जॉन बॉल्टन उप विदेश मंत्री हो सकते हैं.

'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट के अनुसार, देश के शीर्ष राजनयिक के उम्मीदवार के रूप में टिलरसन का नाम आने से खुद टिलरसन भी हैरान थे.