view all

पार्टनर पति या पत्नी के मैसेज छिपकर पढ़ने पर 1 साल की जेल!

महिलाओं को समानता देने की मुहीम में ये नया फैसला लिया गया है

FP Staff

अपने पार्टनर, जीवनसाथी, पति या पत्नी के मोबाइल फोन में तांक-झांक करना उनके मेसज छिपकर पढ़ने की आदत कई लोगों को होती है. साउदी अरब में ऐसा करने वालों को सावधान होना पड़ेगा. साऊदी की नई घोषणा के मुताबिक अगर कोई पति या पत्नी अपने जीवनसाथी के मोबाइल की जासूसी करेगा या करवाएगा तो उसे भारी जुर्माने के साथ जेल जाना पड़ेगा. सऊदी अरब की यह पहल क्राउन प्रिंस की उन कोशिशों का हिस्सा है, जिसमें उनके विजन 2030 प्लान के तहत देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से आधुनिक बनाने की कोशिश की जा रही है.

सऊदी अरब में ऐसी कोई भी गतिविधि नए एंटी साइबर क्राइम के तहत क्रिमिनल ऑफेंस होगा. अगर कोई व्यक्ति इस नए कानून को तोड़ेगा तो उसे 1.33 लाख डॉलर (करीब 87 लाख रुपये) का जुर्माना या एक साल की जेल या फिर दोनों हो सकती है.


साउदी अरब में पिछले कुछ समय में महिला समानता को बढ़ाने की कोशिश जारी है. यहां सालों से लगी पाबंदियां हटाई जा रही हैं. पहले साउदी की महिलाएं गाड़ी चलाने और फुटबॉल स्टेडियम जैसे अधिकारों से महरूम थीं, एक-एक कर उन्हें हटाया जा रहा है. इसी के तहत इंटरनेट से जुड़ी निजता को और पुख्ता किया गया है.