view all

अमेरिका: राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया में सौर ऊर्जा रिसर्च सेंटर का किया दौरा

राहुल ने यहां भारत के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को समझने के लिए वैज्ञानिकों से बातचीत की

Bhasha

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कैलिफोर्निया स्थित एक रिसर्च सेंटर का दौरा किया. उन्होंने यहां भारत के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को समझने के लिए वैज्ञानिकों से बातचीत की.

राहुल ने सिलीकॉन वैली स्थित ‘सन पावर’ में कई घंटे बिताए और सौर ऊर्जा के लाभ और हानि के बारे में जानकारी हासिल की.


संस्थान के दौरे पर उनके साथ गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने कहा, ‘संस्थान का दौरा करने का मकसद भारत के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को समझना था.’ पित्रोदा ने कहा, ‘मेरे लिए राहुल गांधी महज भारत के नेता न होकर एक ग्लोबल लीडर हैं. आज ग्लोबल लीडर्स की कमी है.’

रिसर्च सेंटर का दौरा करने के बाद राहुल लॉस एंजिलिस के लिए रवाना हो गए. यहां वह स्थानीय नेताओं और सांसदों से मुलाकात करेंगे.

दो हफ्ते के अमेरिका दौरे पर आए राहुल गांधी लॉस एंजिलिस से वाशिंगटन डीसी जाएंगे. यहां वो थिंकटैंक समुदाय के सदस्यों, नेताओं और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

दौरे के आखिर में राहुल गांधी न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने से पहले प्रिंस्टन विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे.