view all

महारानी ने रॉयल मेनू से बैन किया मेगन मर्केल का फेवरिट डिश

राज परिवार का हिस्सा बनी नई-नवेली मेगन मर्केल के सबसे फेवरिट डिश पास्ता को महारानी ने रॉयल मेनू से बैन कर दिया है

FP Staff

रॉयल परिवार का हिस्सा होने के अपने फायदे हैं लेकिन कड़े नियम और कानून के कारण आपका जीवन उतना भी आसान नहीं रह जाता, जितना की लगता है. सबसे अजीब बात यह है कि रॉयल महल में रहने वाले अपने पसंद का खाना भी नहीं खा सकते हैं. अब महारानी के नए फरमान के बाद प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल की फेवरिट डिश भी रॉयल मेनू से बाहर कर दी गई है.

राज परिवार का हिस्सा बनी नई-नवेली मेगन मर्केल के सबसे फेवरिट डिश पास्ता को महारानी ने रॉयल मेनू से बैन कर दिया है. राज परिवार के 15 साल से अधिक समय से आधिकारिक शेफ डेरेन मैकग्रेडी ने एक इंटरव्यू में बताया कि विशेष आयोजन और खास डिनर पार्टी के अलावा पास्ता नहीं बनाया जाएगा. महारानी इस तरह के भोजन को नापसंद करती हैं. आमतौर पर उनके खाने में भुनी हुई मछली, चिकन और दो तरह की सब्जियां शामिल होती है. वो ज्यादा मात्रा में सलाद खाने की भी शौकीन हैं. इसके अलावा ताजा फल भी उन्हें बेहद पसंद है.


2013 में दिए गए एक इंटरव्यू में मेगन मर्केल ने बताया था कि उनका फेवरिट खाना सीफुड और पास्ता है. उन्होंने अलग-अलग जगहों पर अपने पास्ता प्रेम को साफतौर पर जाहिर किया है. लेकिन महारानी और मेगन के खाने में एक समानता भी है. दोनों को हेल्दी डाइट लेने का सौक है. विशेष मौकों को छोड़ दिया जाए तो दोनों खासकर वेगन डाइट ही खाना पसंद करते हैं.