view all

अरब देशों के बहिष्कार के बीच कतर ने 80 देशों को ऑफर की वीजा फ्री एंट्री

जब से कतर का बहिष्कार हुआ है, उसने खाड़ी के बाहर के देशों के साथ संबंध बेहतर करने की भरपूर कोशिश की है

Bhasha

कतर ने भारत सहित दुनियाभर के 80 देशों के नागरिकों को देश में वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा की है. कतर का मकसद देश में हवाई सफर और पर्यटन को बढ़ावा देना है.

गौरतलब है कि सऊदी अरब सहित 6 खाड़ी देशों ने कतर का बहिष्कार किया हुआ है.


यूरोप के कई देशों के साथ-साथ भारत, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड आदि कई देशों के नागरिकों को कतर पहुंचने पर टूरिस्ट वीजा दिया जाएगा.

कतर टूरिज्म ऑथोरिटी के मुख्य पर्यटन विकास अधिकारी हसन अल-इब्राहिम ने कहा है कि वीजा फ्री एंट्री स्कीम के आने से कतर इस क्षेत्र के सबसे खुला मुल्क बन गया है.

गौरतलब है कि 5 जून से सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन और यूएई ने कतर का बहिष्कार कर सभी संबंध तोड़ लिए थे. इन देशों का आरोप था कि कतर आतंकियों और ईरान का समर्थन कर रहा है. कुवैत इस विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा है.

खाड़ी के बाहर संबंध मजबूत करना चाहता है कतर

जब से कतर पर यह प्रतिबंध लगा है, उसने खाड़ी के बाहर के देशों के साथ संबंध बेहतर करने की भरपूर कोशिश की है. माना जा रहा है कि कतर का यह कदम भी इसी से प्रेरित है.

दरअसल कतर आने वाले ज्यादातर लोग उन्हीं देशों के रहने वाले हैं जिन्होंने कतर का बहिष्कार किया है.

गौरतलब है कि भारत और नेपाल के कामगार कतर की 27 लाख की जनसंख्या का 90 प्रतिशत हिस्सा हैं. 2022 में कतर फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है.