view all

क़मर जावेद बाजवा नए पाक सेनाध्यक्ष

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन ने यह खबर दी है

FP Staff

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क़मर जावेद बाजवा को पाकिस्तानी सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया है. प्रमुख पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने यह खबर दी है. पीएम ने क़मर जावेद के अलावा चेयरमैन जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के के पद पर भी नियुक्ति की है.

राहील शरीफ के बाद चार नामों पर पीएम को निर्णय लेना था. डॉन ने खबर दी है कि जनरल राहील का स्थान लेने के लिए जिन चार जनरल के नाम पर विचार होना है उनमें सबसे वरिष्ठ चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर हयात के अलावा मुल्तान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल इशफाक नदीम अहमद, बहावलपुर कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल रामडे और प्रशिक्षण तथा आकलन के महानिरीक्षक लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा शामिल हैं.


अखबार ने लिखा है कि नवाज शरीफ जब 60 वर्षीय जनरल राहील के उत्तराधिकार का चुनाव करने के लिए बैठेंगे तो उनका निर्णय निजी पसंद, राजनीतिक विचारों और उम्मीदवारों के साथ उनके काम करने के अनुभव सहित कई मामलों से जुड़ा हुआ होगा ‘जो सुरक्षित’ हो.