view all

प्रचंड बोले- भारत दौरा सफल, पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय नेताओं के साथ दोनों देशों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

Bhasha

भारत की चार दिवसीय यात्रा पूरी करके स्वदेश लौटे सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी आफ नेपाल के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपने दौरे को सफल और लाभदायक बताया.

उन्होंने कहा, 'द्विपक्षीय बैठकों के दौरान शीर्ष नेताओं के साथ लंबी बातचीत करना दुर्लभ होता है लेकिन इस बार मेरे लिए यह अच्छा अवसर था. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय नेताओं के साथ दोनों देशों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.


प्रचंड ने कहा, 'इसने दोनों देशों को बहुत सकारात्मक संदेश दिया है. यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आगमन पर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि उनकी यात्रा सफल और लाभदायक रही.

उन्होंने कहा, 'हमने द्विपक्षीय संबंध, आपसी सहयोग, कारोबार को बढ़ावा, नेपाल के व्यापार में कमी, नेपाल-भारत सीमा पर आ रहे मुद्दे और भूकंप के बाद पुनर्निर्माण जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी. प्रचंड ने इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेसी नेता मनमोहन सिंह से भेंट की थी.