view all

PNB घोटाला: नीरव मोदी भागकर हांगकांग नहीं, न्यूयॉर्क पहुंचे हैं

नीरव मोदी ने पीएनबी को 13,000 करोड़ रुपए का चूना लगाया है

FP Staff

पंजाब नेशनल बैंक को चूना लगाकर नीरव मोदी देश छोड़कर चले गए. अभी तक माना जा रहा था कि वह हांगकांग में छिपे हुए हैं. लेकिन हमारे अंग्रेजी चैनल न्यूज 18 के मुताबिक, नीरव मोदी हांगकांग नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में छिपा हुए है.

1 जनवरी 2018 को नीरव मोदी अपने परिवार सहित यूएई के लिए निकले थे. तब तक पीएनबी के घोटाले का पता नहीं चल पाया था. नीरव मोदी के देश छोड़ने के बाद पीएनबी घोटाले का खुलासा हुआ था. तब से अब तक नीरव मोदी भारत सरकार की पकड़ में नहीं आ पाया है. यूएई के बाद नीरव मोदी हांगकांग गए. वहां से वह लंदन गए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 मार्च को वह लंदन से न्यूयॉर्क चले गए थे.

अब तक हांगकांग पर थी पीएनबी की नजर 

नीरव मोदी ने पीएनबी को 13,000 करोड़ रुपए का चूना लगाया है. बैंक की नजर हांगकांग पर थी वह प्रत्यर्पण में भारत की मदद करेगा. इस मामले में बैंक ने भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पंजाब नेशनल बैंक ने इससे पहले अमेरिका में अर्जी लगाई थी.