view all

पुलवामा हमले को लेकर सबूत साझा करने पर जांच में सहयोग करेंगे: पाक विदेश मंत्री

पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि जो भी जिम्मेदार है, उसे भारी कीमत चुकानी होगी.

Bhasha

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कोई भी पुलवामा आतंकवादी हमले के लिए उनके देश को धमका नहीं सकता है. हालांकि उन्होंने पेशकश की कि अगर भारत इस घटना के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा करता है तो पाकिस्तान जांच में पूरा सहयोग करेगा.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती बम हमलावर के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी गए कुरैशी ने एक रिकार्डेड वीडियो मैसेज में दावा किया कि बिना जांच के भारत ने बगैर सोचे-विचारे तत्काल इस हमले का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ दिया.


उन्होंने मैसेज में कहा, पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना आसान है लेकिन इससे समस्या का हल नहीं होगा और विश्व भी मानने को तैयार नहीं होगा.' कुरैशी का यह मैसेज पाकिस्तान के सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जारी किया. पाक विदेश मंत्री ने कहा कि कोई भी इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराकर उसे धमका नहीं सकता. उन्होंने कहा, 'हमें मालूम है कि अपनी रक्षा कैसे की जाए. हम भी अपना दृष्टिकोण दुनिया के सामने रख सकते हैं. हमारा संदेश शांति का है न कि संघर्ष का.'

कुरैशी ने कहा, 'अगर भारत के पास (पुलवामा हमले में पाकिस्तान के तत्वों की मौजूदगी के बारे में) कोई सबूत है तो उसे हमसे साझा करना चाहिए. हम पूरी ईमानदारी से जांच करेंगे और देखेंगे कि क्या यह (सबूत) सही है. मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि हम सहयोग करेंगे. क्योंकि हम कोई अशांति नहीं चाहते हैं.' इस घटना की निंदा करते हुए पाक विदेश मंत्री ने कहा, 'हिंसा हमारी नीति न थी और न है.'

वहीं पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि जो भी जिम्मेदार है, उसे भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को इस नरसंहार का जवाब देने की खुली छूट दी गई है और जवाब का समय, स्थान और तरीके वे तय करें. पीएम मोदी ने कहा था कि गुनहगारों को करारा जवाब दिया जाएगा.