view all

'दक्षिण कोरिया के भ्रष्टाचारी पूर्व राष्ट्रपति को मिले 30 साल की जेल' अभियोजक

भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों के बाद 66 साल की पार्क को राष्ट्रपति के पद से हटाया गया था

Bhasha

दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के लिए 30 साल जेल की सजा की मांग की है. उनको भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों के बाद हटाया गया था. पिछले साल मार्च महीने में 66 साल की पार्क को हटाया गया था, और वह पिछले करीब एक साल से जेल में बंद हैं.

अभियोजकों ने एक बयान में कहा, ‘हम अदालत से कहेंगे कि आरोपी को 30 साल की जेल की सजा सुनाई जाए और 11 करोड़ डॉलर का जुर्माना भी लगाया जाए.’ उन्होंने कहा कि पार्क ने अपनी भरोसेमंद साथी और पुरानी दोस्त चोई सून सिल के साथ मिलकर तीन कंपनियों से 5.2 करोड़ डॉलर की घूस ली और इसके बदले में नीतिगत सहायता की.


पार्क पर यह भी आरोप है कि उन्होने लाभ पहुंचाने की एवज में कुल 18 कंपनियों से 77.4 अरब वोन का ‘चंदा’ लिया था. इन अपराधों चलते अभियोजकों ने पूर्व राष्ट्रपति के लिए 30 साल की जेल की सजा मांगी है.