view all

मलेशिया: लैब में शुरू होगी किम जोंग नाम हत्याकांड की सुनवाई

फरवरी, 2017 में कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम की हत्या कर दी गई थी

Bhasha

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई की मलेशिया में हुई हत्या के मामले में दो महिलाओं के खिलाफ सुनवाई सोमवार को एक रासायनिक लैब में शुरू होगी जहां वीएक्स नामक रसायन की जांच के लिए जज, दोनों पक्षों के वकील, संदिग्ध और विशेषज्ञ मौजूद होंगे.

हाई कोर्ट के जज आजमी आरिफिन ने आदेश दिया कि अभियोजक और बचाव पक्ष के वकील और दोनों संदिग्धों के साथ लैब में सुनवाई की जाएगी ताकि महिलाओं के कपड़े पर मिले रासायनिक नमूने की जांच की जा सके.


अब भी सक्रिय हो सकता है रसायन

यह फैसला उस वक्त आया जब सरकारी रासायनिक विशेषज्ञ राजा सुब्रमण्यम ने अदालत से कहा कि कपड़ों पर मिला वीएक्स रसायन अब भी सक्रिय हो सकता है. मलेशिया में आपराधिक मामलों में इस तरह की सुनवाई असामान्य बात नहीं है.

इस साल फरवरी महीने में कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दो महिला संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.