view all

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से की पीएम मोदी ने बात, कहा करेंगे हर संभव मदद

प्रधानमंत्री मोदी ने उनके और भारत के लोगों की तरफ से इंडोनेशिया में आई सुनामी और भूकंप के कारण मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की

FP Staff

सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से फोन पर बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके और भारत के लोगों की तरफ से इंडोनेशिया में आई सुनामी और भूकंप के कारण मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

वहीं इस प्राकृतिक आपदा से हुई हानि के बाद इंडोनेशिया की अंतर्राष्ट्रीय सहायता के लिए अपील के जवाब में, प्रधान मंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को पड़ोसी और मित्र के रूप में हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया. राष्ट्रपति विडोडो ने शोक व्यक्त करने और सहायता की पेशकश के लिए प्रधान मंत्री मोदी को धन्यवाद किया.

भूकंप और सुनामी से मची भयंकर तबाही

दरअसल भूकंप और सुनामी के कारण मची तबाही से निपट रहे अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग मांगा है. आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, भूकंप और सुनामी से मरने वालों की संख्या कम से कम 832 है. अधिकारियों को आशंका है कि आगामी दिनों में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

आपदा के चार दिन बाद तक भी दूरदराज के कई इलाकों में संपर्क नहीं हो पाया है. दवाइयां खत्म हो रही हैं और बचावकर्ता ध्वस्त इमारतों के मलबे में अब भी दबे पीड़ितों को निकालने के लिए आवश्यक भारी उपकरणों की कमी से जूझ रहे हैं. राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कई दर्जन अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं.

(इनपुट भाषा से)