view all

नौकरियां खत्म करने वाले नियमों को वापस ले रहे हैं: राष्ट्रपति ट्रंप

हम अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरियां खत्म करने की स्थिति को समाप्त करने में लगे हैं

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार देश में उन नियमों को वापस ले रही है जिनकी वजह से रोजगार खत्म हो रहे हैं. देश में हजारों नई नौकरियां पैदा की जा सकें इसके लिये ‘अमेरिकी उर्जा विकास कार्यक्रम’ को बढ़ावा दिया जा रहा है.

देश के नाम अपने वीकली रेडियो संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा ‘हम नौकरियां खत्म करने वाले नियमों को वापस ले रहे हैं. इन नियमों की वजह से कंपनियों के लिये अमेरिका में बढ़ोतरी करना और नए रोजगार पैदा करना मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही हम अमेरिकी उर्जा विकास कार्यक्रम को भी आगे बढ़ा रहे हैं जिससे देश में हजारों नई नौकरियां आएंगी.’


ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार हर दिन नए अवसरों को सृजित करने और कम होते विकास, गिरते वेतन और खत्म होती नौकरियों की स्थिति को बदलने के लिए काम कर रही है.

उन्होंने कहा ‘हम अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरियां खत्म करने की स्थिति को समाप्त करने में लगे हैं. हम अमेरिकी उद्योग, विनिर्माण क्षेत्र और कारोबार जगत पर बढ़ते बोझ को हल्का करने में लगे हैं.’