view all

प्राग में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इस बॉलीवुड गाने के साथ हुआ स्वागत

ऑरकेस्ट्रा ने धर्मेंद्र और राखी अभिनीत 1973 की फिल्म ब्लैकमेल का गाना 'पल पल दिल के पास' गाया

Prerana Kumari

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्राग के एक इवेंट में पहुंचकर मंत्रमुग्ध हो गए. रामनाश कोविंद और उनकी पत्नी फिलहाल चेक रिपब्लिक के टूर पर हैं. यहां दोनों भारतीय समुदाय के एक रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे जहां इंडिया-चेक सिनफोनिटा ऑरकेस्ट्रा ने ऐसा गाना सुनाया कि दोनों खुश हो गए. ऑरकेस्ट्रा ने धर्मेंद्र और राखी अभिनीत 1973 की फिल्म ब्लैकमेल का गाना 'पल पल दिल के पास' गाया. ये गाना मशहूर गायक किशोर कुमार की आवाज में है. हैरानी की बात तो ये थी कि इस गाने को इतनी सुंदरता के साथ एक चेक सिंगर ने गाया.

इस ऑरकेस्ट्रा का संचालन कोलकाता में जन्मे एक आर्टिस्ट देवाशीष चोधरी कर रहे थे. इस पूरे इवेंट को राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी के साथ साथ वहां मौजूद सभी लोगों ने खूब इन्जॉय किया. इसी प्रकार पिछले महीने जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उजबेकिस्तान गई थीं तो उन्हें वहां की एक स्थानीय महिला ने 'इचक दाना बीचक दाना' गाना सुनाया था जो कि राज कपूर स्टारर फिल्म श्री420 से है.