view all

IS पर बम बरसाने के लिए ट्रंप ने अमेरिकी सेना को दी शाबासी

अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में IS आतंकियों के ठिकाने वाली सुरंग पर 'मदर ऑफ ऑल बम्स' बरसाया था

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के छिपने की जगह पर दुनिया के सबसे बड़े गैर-परमाणु बम गिराने पर अपनी सेना की पीठ थपथपाई है.


अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान की सीमा से सटे अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में आईएस-खोरासन के एक सुरंग परिसर पर GBU-43.. बी मैसिव ऑर्डिनांस एयर ब्लास्ट बम (मोआब) गिराया. इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्स’ का नाम दिया जा रहा है.

(फोटो: पीटीआई)

ट्रंप ने कहा कि, उन्होंने अफगानिस्तान में इस बम के इस्तेमाल की इजाजत दी थी. उन्होंने इस अभियान को ‘बहुत, बहुत कामयाब’ बताया.

हमारी सेना ने एक और सफलता हासिल की

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह वाकई में एक और सफल काम था, हमें अपनी सेना पर बहुत नाज है. हमारी सेना ने एक और सफलता हासिल की, हमें अपनी सेना पर गर्व है.’

मोआब 21600 पौंड वजनी, जीपीएस निर्देशित युद्ध का सामान है जो अमेरिका का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु बम है. यह बम एमसी-130 विमान से गिराया गया जिसका संचालन एयर फोर्स स्पेशल ऑपरेशन कमान ने किया था.