view all

ट्रंप का कड़ा फैसला: स्टीव बैनन को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से हटाया

परिषद की रूपरेखा के बारे में बुधवार को नया ज्ञापन संघीय पंजीयक में प्रकाशित हुआ है

Bhasha

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से हटा दिया है. हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति ने ही बैनन को परिषद में जगह दी थी. इसके बाद बैनन को उच्चस्तरीय बैठकों तक पहुंच रखने की इजाजत देने को लेकर काफी हो-हल्ला हुआ था.

परिषद की रूपरेखा के बारे में बुधवार को प्रकाशित मेमो से स्पष्ट है कि मुख्य रणनीतिकार अब उच्चस्तरीय अधिकारियों की समिति ‘प्रिसिपल्स कमिटी’ में सदस्य नहीं रहे.

इसके अनुसार इस समिति में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक और जॉइंट चीफ प्रमुख शामिल रहेंगे.

अमरीका में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद राष्ट्रपति को राष्ट्रीय और विदेशी मामलों पर सलाह देने का काम करती है.

स्टीव बैनन के आलोचक उन पर गोरों की हिमायत करने वाले राष्ट्रवादी होने का आरोप लगाते हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में किए गए फेरबदल के बाद सीआईए निदेशक और जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख को फिर से परिषद की प्रधान कमेटी में शामिल कर लिया गया है.