view all

प्रणव मुखर्जी की तस्वीर पर क्यों गुस्से में है बांग्लादेश

बांग्लादेश में मीडिया इसपर खामोश है मगर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा है

FP Staff

बांग्लादेश में सोशलमीडिया पर बवाल मचा हुआ है. विवाद की जड़ भारत के पूर्वराष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की एक तस्वीर है. इस तस्वीर में बांग्लादेश के कई बड़े डेलीगेट, राजनेता खड़े हुए हैं. इनके बीच में प्रणव मुखर्जी बैठे हुए हैं. चत

स्क्रॉल की खबर के मुताबिक इस विवाद के बाद बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास के फेसबुक अकाउंट से इस मीटिंग की तस्वीरें हटा दी गई हैं. प्रणव मुखर्जी 5 दिन की निजी यात्रा पर बांग्लादेश में थे. हालांकि पूरे विवाद में बांग्लादेश का मीडिया लगभग खामोश रहा है.


क्या है विवाद

बांग्लादेश के समाज में क्लास सिस्टम और हायरार्की बहुत ज्यादा है. कौन किसे प्रणाम करेगा, कौन किसके सामने खड़ा रहेगा जैसी कई सोशल कोड इस समाज में चलते हैं.

इस तस्वीर में जो लोग खड़े हैं उनमें बांग्लादेश के पूर्वराष्ट्रपति एचएम इरशाद भी हैं. इरशाद न सिर्फ पद में राष्ट्रपति हैं बल्कि, उम्र में 89 साल के हैं. वहीं मुखर्जी की उम्र 82 साल है. बांग्लादेश में चुनाव भी होने को हैं, इसके चलते इस विवाद को और हवा दी गई है.