view all

पोप फ्रांसिस पर 700 साल में पहली बार लगे पाखंड के आरोप

कैथोलिक धर्मशास्त्रियों, पादरियों और शिक्षाविदों ने कैथोलिक समुदाय के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस पर पाखंड के आरोप लगाए

FP Staff

कैथोलिक धर्मशास्त्रियों, पादरियों और शिक्षाविदों ने कैथोलिक समुदाय के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस पर पाखंड के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पोप फ्रांसिस ने 2016 में कैथोलिक समुदाय के तलाक और दोबारा शादी को लेकर लोगों को विधर्म (heresy) का रास्ता दिखाया.

25 पेज की  चिट्ठी में किन आरोपों का है जिक्र?


कैथोलिक धर्मशास्त्रियों ने इस संबंध में पिछले महीने पोप फ्रांसिस को 25 पेज की एक चिट्ठी भेजी है जिसमें उन पर लगे आरोपों का जिक्र किया गया है. शनिवार को ये चिट्ठी अमेरिकी न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को मिली, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

इस चिट्ठी पर 62 कैथोलिक धर्मशास्त्रियों ने हस्ताक्षर किए हैं. कैथोलिक धर्मशास्त्रियों का कहना है कि कैथोलिक समुदाय के 700 साल के इतिहास में ये पहला मौका है, जब किसी पोप पर विधर्म के आरोप लगे हों.

कैथोलिक धर्मशास्त्रियों ने चिट्ठी में पोप पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने 2016 के दस्तावेज 'द जॉय ऑफ लव' और 'एक्ट्स, वर्ड्स एंड ओमिसन्स' में कैथोलिक समुदाय के संस्कारों जैसे शादी, नैतिक जीवन आदि को लेकर दुष्प्रचार किया.

पोप फ्रांसिस पे लगे आरोपों को लेकर पूछे गए कई सवाल

कैथोलिक धर्मशास्त्रियों, पादरियों और शिक्षाविदों ने पोप फ्रांसिस पे लगे आरोपों को लेकर कुछ सवाल भी पूछे हैं. हालांकि, इन आरोपों का पोप फ्रांसिस ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. वेटिकन सिटी के प्रवक्ता ने भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में नैतिक दर्शन पर शोध कर रहे जोसेफ शॉ ने कहा कि धर्मशास्त्रियों की जिम्मेदारी होती है कि वो लोगों को चर्च की शिक्षा के बारे में उन्हें बताएं. उनके पूर्वाग्रहों और गलतफहमियों को दूर करें. लेकिन पोप फ्रांसिस के 'द जॉय ऑफ लव' से समाज में विवाद खड़ा हो गया है.

कैथोलिक धर्म या रोमन कैथोलिक धर्म ईसाई धर्म की एक मुख्य शाखा है, जिसके अनुयायी रोम की वेटिकन सिटी में स्थित पोप को अपना धर्माध्यक्ष मानते हैं.

बता दें कि ईसाई धर्म की दूसरी मुख्य शाखा प्रोटेस्टैंट कहलाती है और उसके अनुयायी पोप के धार्मिक नेतृत्व को नहीं स्वीकारते. कैथोलिकों और प्रोटेस्टैंटों की धार्मिक मान्यताओं में और भी बड़े अंतर हैं.

(साभार न्यूज 18)