view all

चिली: बच्ची के साथ यौन शोषण मामले में पोप ने स्वीकार किया बिशप का इस्तीफा

यौन शोषण के आरोप लगने के बाद पिछले महीने 34 बिशपों ने इस मामले में पोप फ्रांसिस के सामने इस्तीफा पेश किया था

FP Staff

चिली में बच्चे के साथ यौन शोषण के मामले में पोप फ्रांसिस ने बिशप जुआन बारोस का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस मामले में दो और लोगों का इस्तीफा स्वीकार किया गया है. इनका नाम बिशप गोंजालो डुआर्टे और बिशप क्रस्टियन कारो है. पोप फ्रांसिस ने ही बिशप बारोस को नियुक्त किया था.

पोप फ्रांसिस ने ही बिशप बारोस को नियुक्त किया था. यौन शोषण के आरोप लगने के बाद पिछले महीने 34 बिशपों ने इस मामले में पोप फ्रांसिस के सामने इस्तीफा पेश किया था.

बिशप पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद पोप ने कहा था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. चर्च ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकता.

हालांकि बिशप बारोस शुरू से ही आरोपों का खंडन करते रहे हैं. इस मामले की जांच करने के लिए आर्चबिशप चार्लीस सिक्लूना ने इसी साल चिली का दौरा किया था, उन्हें पूरे मामले से जुड़ी जानकारी निकालने के लिए दोबारा चिली भेजा गया था.