view all

अमेरिका भारत को देगा 27 घंटों तक हवा में रहने वाले 22 गार्जियन ड्रोन

अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी है

PTI

अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन यात्रा से पहले इस सौदे को द्विपक्षीय संबंधों की दृष्टि से पासा पलटने वाला माना जा रहा है. आपको बता दें कि ये ड्रोन 50,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है. साथ ही 27 घंटों तक हवा में रह सकता है.

इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की पहली बैठक होगी. सूत्रों ने कहा कि इस फैसले के बारे में विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार और ड्रोन बनाने वाली कंपनी को अवगत करा दिया है. यह सौदा दो से तीन अरब डॉलर का बैठेगा.


सूत्रों ने बताया, इस डील को लेकर अभी किसी प्रकार की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. स्टेट डिपार्टमेंट और व्हाइट हाउस ने इस संबंध में किए गए सवालों का जवाब नहीं दिया है. लेकिन माना जा रहा है इस संदर्भ में जल्द घोषणा हो सकती है.

आपको बता दें कि ओबामा सरकार ने भारत को 'मेजर डिफेंस पार्टनर' का दर्जा दिया था. ऐसे में ये डील कई मायनों में भारत के लिए अहम है, क्योंकि इससे भारत को अमेरिका द्वारा दिया गया 'मेजर डिफेंस पार्टनर' का दर्जा प्रभाव में आ जाएगा.