view all

डोकलाम समाधान के बाद चीन में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 से 5 सितंबर के बीच ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के शियामेन की यात्रा पर जाएंगे

FP Staff

विदेश मंत्रालय ने कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 से 5 सितंबर के बीच ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के शियामेन की यात्रा पर जाएंगे. इससे पहले डोकलाम विवाद को देखते हुए यह माना जा रहा था कि पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग नहीं ले सकते हैं.

लेकिन सोमवार को चीन के साथ डोकलाम विवाद के समाधान के बाद पीएम मोदी ने सम्मेलन में शामिल होने को लेकर अपनी सहमति दे दी.


इससे पहले भारत डोकलाम विवाद पर चीन को कड़ा संदेश देते हुए यह कहा था कि अगर इस सीमा विवाद का कोई सम्मानजनक और शांतिपूर्ण हल नहीं निकलता है तो पीएम मोदी इस सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे.

ब्रिक्स चार्टर के अनुसार, पांचों देशों के प्रमुखों के शामिल होने पर ही सम्मे्लन होता है.

ब्रिक्स (BRICS) उभरते हुए देशों का एक संगठन है. ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्य हैं. इन देशों के अंग्रेजी में नाम के पहले अक्षरों B, R, I, C और S को मिलकर इस समूह का ब्रिक्स रखा गया है.

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी म्यांमार के राष्ट्रपति यू ह्टिन क्याव के आमंत्रण पर 5 से 7 सितंबर तक म्यांमार का भी दौरा करेंगे.