view all

SAARC समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी को न्योता भेजेगा पाकिस्तान

इससे पहले 2016 में 19वां SAARC शिखर सम्मेलन भी पाकिस्तान में आयोजित होने वाला था. लेकिन बाद में ये रद्द हो गया

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को SAARC समिट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान से न्योता भेजा जाएगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ इस बात की जानकारी दी गई.

इससे पहले 19वां SAARC शिखर सम्मेलन भी 2016 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाला था. लेकिन बाद में ये रद्द गो गया. दरअसल उस समय आयोजित होने वाले SAARC समिट में भारत, बांग्लादेश भूटान और अफगानिस्तान ने शामिल होने से इनकार कर दिया था जिसके बाद इससे रद्द करना पड़ा.

इससे पहले पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए भी भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा था. लेकिन सीएम अमरिंदर सिह और सुषमा स्वराज पहले ही इसमें शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. हालांकि सुषमा स्वराज की जगह इसमें केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे.